हरिद्वार में आबकारी टीम ने मारा छापा, ठेके पर शराब में मिलावट का भंडाफोड़

Spread the love

हरिद्वार लक्सर मार्ग पर शाहपुर गांव में देसी शराब की दुकान में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। Haridwar Adulterated Liquor देहरादून से आई आबकारी महकमें की टीम ने इसका खुलासा किया है हालांकि हरिद्वार आबकारी विभाग को दूर-दूर तक इसकी भनक नहीं थी। जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त को देसी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर देहरादून जिले के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में भेजा गया। देहरादून की टीम ने शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक से छापा मारा।

छापे के दौरान सामने आया है कि टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी। इसके स्थान पर उसमें पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था। मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, शराब निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही सीरिंज व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। यह भी संदेह व्यक्त किया कि टैट्रा पैक में किसी जहरीले कैमिकल का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे जनता की जान पर बड़ा खतरा हो सकता है। प्रारंभिक अभिलेखों के अनुसार दुकान की अनुज्ञापी कनिका कर्णवाल है। दुकान के संचालन व अवैध तरीके से कार्य करने के पीछे वास्तविक रूप से जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति सक्रिय रूप से संलिप्त होने की बात सामने आई है।