वीडियो: धराली आपदा के बाद तेजी से बहाल हो रही सुविधाएं, बिजली पानी संचार सेवा शुरू

Share

धराली व हर्षिल में आई भयानक आपदा के बाद बचाव व राहत कार्यों में खराब मौसम फिर से बाधा बना। यूपीसीएल ने सबसे बड़ी जरूरत बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी है। Dharali Rescue Operation यूपीसीएल के कार्मिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उफनती नदी को पार कर धराली में विद्युत आपूर्ति को बहाल किया। हेलिकॉप्टरों की मदद से करीब दो टन उपकरण, तार के साथ 40 अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचाई गई। यह कार्य दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में 125 केवीए क्षमता के डीजल जनरेटर सेट को देहरादून एयरपोर्ट से चिन्यालीसौड़ होते हुए हर्षिल तक एयरलिफ्ट किया गया। इसके साथ ही कंडक्टर, पोल, सर्विस लाइन, इंसुलेटर और अन्य आवश्यक उपकरण भी हवाई मार्ग से भेजे गए।