Dehradun News: नकली दवाई बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

देहरादून पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस मामले में देहरादून पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।

Share

Fake medicines worth crores recovered in Dehradun देहरादून पुलिस ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से करोड़ों रुपए की नकली पेन किलर कैप्सूल और लाखों रुपए की मशीनें बरामद की गई हैं। साथ ही दो आरोपियों को पॉलिटेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन होने वाले बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। आरोपित नकली दवा की आपूर्ति उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, बंगाल और उत्तर प्रदेश में करते थे। यह काम देहरादून के रायपुर में स्थित एक मेडिकल शाप से होता था, जोकि आरोपितों में से एक का है।

एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों जगसनपाल फार्मास्युटिकल लिमिटेड के कानूनी सलाहकार विक्रम सिंह रावत निवासी अपेक्स टावर अशोक विहार गुरुग्राम (हरियाणा) ने पत्र भेजकर इसकी शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि देहरादून में अमन विहार स्थित मेडिकल शाप एसएस मेडिकोज का स्वामी सचिन शर्मा कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी कंपनी के नाम से नकली दवाइयां तैयार कर उनकी बिक्री कर रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर सचिन शर्मा और विकास कुमार को गिरफ्तार किया।