उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। वहीं इन दिनों उत्तराखंड में मौसम खुशनुमा बना हुआ था। वहीं, मौसम के रुख में भी बदलाव आता दिख रहा है। बीते दिन एक ओर पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी अब पारा गिरने लगा है। Today Weather Update in Uttarakhand मौसम विभाग केंद्र ने आज सोमवार को बारिश होने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती हैं। आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावनाएं जताई है. राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मुख्यत: पहाड़ों की ऊंची चोटी पर सफेद बर्फ दिखने लगी है। उत्तराखंड में बदलते मौसम का आनंद लेने के लिए अब पर्यटकों का हुजूम भी उमड़ने लगा है। केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।