देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, यूएस-कनाडा वालों से करते थे ठगी; 13 गिरफ्तार

देहरादून में अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर से ठगी के संबंधित उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

Share

उत्तराखंड एसटीएफ ने राजधानी देहरादून में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Illegal Call Centers In Dehradun कॉल सेंटर से ठगी के संबंधित उपकरण भी बरामद किए गए हैं। ये कॉल सेंटर अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा था। ये सभी कनाडा और अमेरिका के लोगों को उनके कंप्यूटर में गड़बड़ी बता और फिर उसे ठीक करने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे। कॉल सेंटर कई महीनों से संचालित किया जा रहा था। इनमें एक पंजाब और 12 उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लैपटॉप, वाईफाई राउटर आदि सामग्री बरामद हुई है।

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वो लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में ही कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। यह लोग X-LITE डायलर के माध्यम से यूएसए और कनाडा के विदेशी कॉलरों को भ्रमित करते थे और डराते थे। आरोपी X-LITE डायलर के माध्यम से सम्पर्क कर विदेशियों के फर्जी पॉप-अप के जरिए खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कम्पनी से बताकर उनको डराते थे कि आपके द्वारा अपने सिस्टम में अश्लाल साइट्स देखी गई हैं, जिस पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे ठीक करने के लिए आरोपित उनके कंप्यूटर में टीम व्यूवर, अल्ट्रा व्यूवर व एनी डेस्क आदि एप के माध्यम से कंप्यूटर का एक्सिस प्राप्त कर लेते थे और फिर पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठते थे। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 13 लैपटाप, दो वाईफाई राउटर, तीन स्विच, एक मीडिया कनर्वटर, एक एक्सटेंशन, 10 लैपटाप चार्जर, पांच माउस, 10 हेड फोन, चार मोबाइल फोन आदि उपकरण बरामद किए गए।