राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। Haldwani Road Accident आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। रामपुर रोड के पंचायत घर के पास तेज रफ्तार ने ही स्कूटी सवार की जान ली थी, हादसे के समय उस वाहन का स्पीडो मीटर 120 से ज्यादा था। वाहन चलाने वाला भी नाबालिग था। तहसील में कार्यरत राजस्व कर्मी को जब बुलेट ने टक्कर मारी तो वहां भी चालक नाबालिग था और स्पीड हाई। मंगलवार को जब कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी तो उसका कारण भी तेज रफ्तार और स्पीडो मीटर का कांटा भी 100 के पार था। शहर में जब वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही तो हाईवे पर स्पीड का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
कार की स्पीड इतनी थी कि चालक को ओवरटेक करने या ब्रेक मारने तक का मौका नहीं मिला और पलक झपकते ही सैन्यकर्मी और उसके एक दोस्त की जान चली गई। वह भी तब, जब रात के समय सड़क पूरी खाली थी। कोतवाल के अनुसार कार की स्पीड अधिक थी। चालक वाहन पर काबू नहीं रख सका। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर संजीव आया था। कार संजीव के दादा के नाम पर है। हादसे के दौरान कार को चला कौन रहा था, यह जांच का विषय है। कार सवार हिमांशु पीछे की सीट पर बैठा था। उसे गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि उसे निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। हिमाशु किसी कंपनी में इंजीनियर हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मरे दोनों युवक गहरे दोस्त थे।