दुखद खबर: उत्तराखंड फिल्म और संगीत जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन

Spread the love

उत्तराखंड संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। Folk Artist Geeta Uniyal Died Due to Cancer आपको बता दें कि गीता उनियाल लगभग 4 सालो से कैंसर से जूझ रही थी और कुछ समय पूर्व उन्होंने इसका सफल ऑपरेशन भी करवाया था साथ ही स्वस्थ होने के बाद फेसबुक पर काफी पोस्ट भी की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा। लेकिन सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा से वह कैंसर से ग्रसित हो गई। गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि गीता नौपटिया घघरी, स्याली रोशनी, तेरी खुद समेत कई उत्तराखंडी गीतों में अभिनय करती नजर आ चुकी थी। हाल ही में रिलीज हुई जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था। आप फिल्म में उनके अभिनय को देख कर कभी नहीं कह सकेंगे कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही होंगी।