हरिद्वार के रुड़की इलाके में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। Farmer body found in Manglaur किसान का शव खेत में खून से लथपथ हालत में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने एक व्यक्ति को घटनास्थल से भागते हुए देखा है। दूसरी तरफ पुलिस ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आकर किसान की मौत होने के साथ-साथ रंजिशन हत्या किए जाने के पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की पहचान पविंदर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। पविंदर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव का रहने वाला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार 29 नवंबर को पविंदर खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था।
इसी बीच परिजनों को खबर मिली कि पविंदर का शव खेत में खून से लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। सुबह करीब 8:30 बजे आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर सुना और वह मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पोपिंदर का शव ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान खेतों में काम करने वाले किसानों ने पुलिस को बताया कि जब वह खेत पर पहुंचे तब वहां से एक व्यक्ति भागता दिखाई दिया। उन्होंने उसका पीछा किया लेकिन वह गन्ने के खेत में घुसकर गायब हो गया। उधर, परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।