उत्तराखंड घूमने आए एक ही परिवार के डूबे दो बच्चों समेत पिता, पुलिस की तलाश जारी

Share

तीर्थस्थल हरिद्वार से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गंगनहर की लहरों ने एक ही परिवार के तीन जिंदगियों को निगल लिया। A family drowned in Dhanori Ganga canal जल पुलिस और गोताखोर उनकी तलाश में जुटी हुई जानकारी के अनुसार यूपी के रामपुर निवासी एक परिवार पिरान कलियर में जियारत के लिए मंगलवार को आया था। जहां वह एक कमरे में रुके हुए थे। बुधवार शाम वह धनोरी बावन दर्रा घूमने के लिए गए थे वहां से लौटते समय वह पटरी पर नहर में पैर डालकर बैठ गए। इसी दौरान अचनाक 15 वर्षीय तौफीक का अचानक पैर फिसल गया। वह गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा।

बेटों को गंगनहर में गिरा देख मेंहदी हसन ने आननफानन में बेटी को गोद से उतारकर गंगनहर की सीढियों पर बैठा दिया। इसके बाद उसने बेटे को बचाने के लिए गंगनहर छलांग लगा दी। इसी दौरान सीढियों पर सही तरीके से नहीं बैठ पाने चलते तुबा भी अनियंत्रित होकरगंगनहर में गिर पड़ी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कुछ दूरी पर खडे परिवार के लोगों के भी समझ में नहीं आया। इसके बाद परिवार के लोगों ने मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इन्हें बचाने का प्रयास किया, लेेकिन तब तक सभी लोग गंगनहर में डूबकर लापता हो चुके थे। फिलहाल जल पुलिस तलाश में जुटी है।