उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Share

उत्तराखंड को मॉनसून के लिए अभी कुछ दिनों और इंतजार करना पड़ेगा। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 11 जून को मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Uttarakhand Rain Alert Today फिलहाल मॉनसून के आगामी 72 घंटे में पहुंचने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है। एक तरफ जहां मानसून आने में समय है तो वहीं दूसरी तरफ कई जगह स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने से उमस भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी और उमस परेशानी करेगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के अनेक स्थानों में साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों तथा गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।