रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में कोसी नदी किनारे वन भूमि पर बने करीब 170 घरों पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। गुरुवार को प्रशासन ने मुनादी कर चेतावनी दी कि यदि लोग स्वयं अपनी झोपड़ियां और मकान नहीं हटाते हैं तो बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। Fear of becoming homeless in Poochri village हालात यह हैं कि इलाके में तनाव और भय का माहौल है। पिछले करीब 20 वर्षों से रह रहे लोगों के आँखों में मायूसी और गुस्सा साफ देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही वन भूमि का मामला उठा हजारों लोग दहशत में आ गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की नींद उड़ गई है।बच्चे रात में डरकर उठ जाते हैं कि घर गिर जाएगा। अपने हाथों से बनाया मकान उजड़ता देखना बहुत दर्दनाक है। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि उजाड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, क्योंकि कुछ दिनों की मोहलत में नया आशियाना ढूंढ पाना असंभव है।