Viral video: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान जमकर मारपीट, चप्पू को ही बना लिया हथियार

Spread the love

ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है। Rishikesh Video Viral इस वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच जमकर चप्पुओं से मारपीट हो रही है। वायरल वीडियो में राफ्टिंग गाइड पतवारों से पर्यटकों की पिटाई कर रहे है। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं राफ्टिंग कंपनी और गाइडों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजेंने की बात कही है। राफ्टिंग गाइडों द्वारा पर्यटकों मारपीट का वीडियो ऋषिकेश के पास ही ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पाइंट का बताया जा रहा है। वीडियो एक-दो दिन पुरानी ही है, जो अब सामने आया है।

हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने खुद ही वीडियो का संज्ञान लिया और राफ्ट के ऊपर अंकित उनके नंबर व राफ्टिंग कंपनियों के नाम से मामले की तफ्तीश शुरू की। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को इस तरह से खुली छूट नहीं दी जा सकती। सोशल मीडिया पर झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुलिस की ओर से स्वयं ही जांच की गई है। इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।