CM योगी आदित्‍यनाथ की मां फिर ऋषिकेश एम्‍स में भर्ती, जांच में जुटी डाॅक्टरों की टीम

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की 85 वर्षीय मां सावित्री देवी को ऋषिकेश के एम्‍स में भर्ती कराया गया है।

Share

एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली गए हैं तो दूसरी ओर उनकी माता दोबारा बीमार पड़ गईंं। Yogi Adityanath Mother Admitted to Hospital उन्‍हें एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। जहांं डॉक्‍टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। एम्स पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें आंखों से संबधित दिक्कत थी। इसलिए उन्हें यहां जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है। प्रोफेसर मीनाक्षी धर की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स के चिकित्सकों की टीम के साथ विचार विमर्श किया। इससे पहले सावित्री देवी 15 मई को एम्स में एडमिट हुई थी। फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है। योगी आदित्‍यनाथ का मूल गांव यमकेश्वर विकासखंड का पंचूर गांव है, जो ऋषिकेश से डेढ़ दो घंटे की दूरी पर है।