उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को निर्माणाधीन भंडारी बाग फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। 39 year old man murder in Dehradun मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान मिले है। व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लाश के पास शराब और चिकन भी मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने पहले शंभू के साथ शराब पार्टी की और उसके बाद किसी धारदार हथियार से शंभू का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, शंभू रंगाई पुताई का काम करता था। रविवार शाम पांच बजे वह घर आ गया था। इसके बाद छह बजे फोन आया तो वह बाहर चला गया। 15 मिनट बाद पत्नी ने फोन किया तो एक घंटी गई और फिर फोन बंद हो गया। रात भर शंभू घर नहीं लौटा।
शंभू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब उसका पति पूरी रात घर नहीं आया तो उससे चिंता होने लगी। इसी बीच सुबह कुछ लोगों ने उसे बताया कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है, तो शंभू की पत्नी निर्मला भी वहीं चली गई। उसने देखा कि शव उसके पति का है। शंभू का गला काटा हुआ था और पास में ही चाकू पड़ा था। गला इतना गहरा कटा था कि आहार नली तक कट गई। बताया जा रहा है कि उसने आरोपित के साथ रेलवे ट्रैक के निकट शराब पीने के बाद चिकन व चावल खाए और उसके बाद आरोपी ने शंभू की हत्या कर दी। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतक की पत्नी निर्मला ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया।