टिहरी जिले में यात्रियों की बस में खाई गिरी, गुजरात व दिल्ली के रहने वाले पांच लोगों की मौत

Spread the love

टिहरी में कुंजापुरी के पास सोमवार को एक बस खाई में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 13 लोग गंभीर घायल हैं। Teehri road accident हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, हादसा गंगोत्री-राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ पहले मंदिर मार्ग पर हुआ। यात्रियों की बस करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हादसे में कुल पांच यात्रियों की मौत हो गई है। जिसमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। CMO टिहरी श्याम विजय ने बताया कि बस में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और 13 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि बाकी 10 घायलों का इलाज नरेंद्र नगर अस्पताल में चल रहा है।