Rishikesh घूमने आए थे दिल्ली के पांच पर्यटक, नहाते समय गंगा में डूबे दो पर्यटक, सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

टिहरी जिले के शिवपुरी में आज बड़ा हादसा हो गया। जहां दो युवक नहाते समय गंगा में की लहरों में बह गए। Tourist Drowned in Ganga जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे। सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे। इस दाैरान आकाश(23) और संदीप(23) नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते वह आंखों से ओझल हा गए। युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस को इसकी सूचना दी। माैके पर पहुंचते ही एसडीआरएफ ने युवकों की तलाश शुरू की।

डूबने वाले युवकों के नाम-

  • आकाश पुत्र इंदरपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली
  • संदीप पुत्र गणेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली