ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र के होटल राज रिजॉर्ट के कमरे में एसी के तार से विदेशी महिला का शव लटका मिला है। Foreign woman Dead body in rishikesh बताया जा रहा है कि मेडिटेशन के लिए विदेशी पर्यटकों का ग्रुप ऋषिकेश आया हुआ था। महिला बीते तीन जनवरी को अपने ग्रुप से अलग हो गई थी। पुलिस ने दूतावास के माध्यम से परिजनों को घटना से सूचित कर दिया है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मान कर जांच कर रही है। साथ ही विभिन्न एंगिल से जांच भी शुरू कर दी है। यह महिला बीती तीन जनवरी को अपने दल से अलग हो गई थी। इसके बाद से दल के सदस्य पुलिस की मदद से उसकी तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सत्य साधना संस्थान तपोवन की कर्मचारी नव्या के साथ मुनिकीरेती थाना पहुंची, किर्गिस्तान निवासी एन्यूरा एब्येशेवा ने बताया कि 12 दिसंबर को दिल्ली से तपोवन पहुंचा विदेशी पर्यटकों का दस सदस्यीय दल सत्य साधना संस्थान में मेडिटेशन के लिए रुका था।
दो जनवरी को मेडिटेशन कोर्स पूरा होने के बाद वह सभी सदस्य होटल आयुष्मन रिट्रीट में रुके। लेकिन, तीन जनवरी को दल में शामिल महिला एसुल्लयू करमानालिवा (32 वर्ष), निवासी किर्गिस्तान ने एक अन्य होटल होलीडे होम में चेक इन किया और अपना सामान रखकर कहीं चली गई। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के ने बताया कि तपोवन में होटल राज रिसार्ट के स्वामी राजेश बहुगुणा ने चौकी तपोवन को सूचना दी कि उनके होटल के कमरा नंबर 102 में एक विदेशी महिला ने फांसी लगा दी है। इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय व चौकी प्रभारी तपोवन दीपिका तिवारी मौके पर पहुंचे। कमरे में विदेशी महिला का शव एसी की केबल के फंदे पर झूल रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के स्वजन को दूतावास के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। स्वजन के आने के उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए होटल के कमरे को भी सील कर दिया गया है।