उत्तराखंड: SSP की बात सुन आपा खो बैठा हेड कांस्टेबल, अचानक झपटकर किया हमला

प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाने में हमले का प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Share

रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान एक हेड कांस्टेबल ने एसएसपी व प्रतिसार निरीक्षक (आरआइ) रिजर्व पुलिस लाइन पर हमला करने का प्रयास किया। Head Constable Suspend in Dehradun आरोपित बिगुलर (परेड के दौरान बिगुल बजाने वाला) है। उसने बिगुल से ही हमला करने का प्रयास किया। प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाने में हमले का प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह आठ बजकर छह मिनट की है। रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में हर सप्ताह शुक्रवार को परेड होती है। इसके अलावा इन दिनों पुलिसकर्मी 26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए भी अभ्यास कर रहे हैं। परेड समाप्त होने पर बिगुल बजना था, इसी दौरान एसएसपी अजय सिंह के फोन पर किसी की काल आ गई और वह बातचीत करने लगे।

अभी परेड समाप्त होने में चार मिनट थे, लेकिन बिगुलर जितेंद्र कुमार एसएसपी के सामने खड़ा हो गया। आरआइ जगदीश पंत ने जितेंद्र कुमार से कहा कि अभी परेड समाप्त होने में कुछ मिनट शेष हैं, थोड़ा इंतजार कर लो। इतना सुनते ही जितेंद्र कुमार आपा खो बैठा और एसएसपी अजय सिंह की तरफ झपट पड़ा। यह देख आरआइ बीच में आ गए किसी तरह आरोपित को पीछे धकेला। इस दौरान आरोपित ने एसएसपी व आरआइ पर बिगुल से हमला करने का भी प्रयास किया। आरोपित जितेंद्र कुमार की अधिकारियों के साथ अभद्रता की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पूर्व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के साथ भी आरोपित ने अभद्रता की थी। आरोपित जितेंद्र कुमार को पूर्व में रिजर्व पुलिस लाइन में सरकारी कमरा मिला था, लेकिन उसकी गलत हरकतों के कारण पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत की, जिसके कारण उससे कमरा खाली करवा दिया गया था।