Gairsain को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर पूर्व IAS का अनिश्चितकालीन धरना | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद प्रसाद रतूड़ी एक बार फिर बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। Gairsain Sthai Rajdhani राज्य गठन के लगभग 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन उत्तराखंड को अभी तक स्थाई राजधानी नहीं मिल पाई है। जिसके कारण पहाड़ों में शिक्षा, चिकित्सा, और रोजगार की कमी से भारी पलायन हो रहा है। विनोद प्रसाद रतूड़ी 12 अक्टूबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं कर देती।