उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे हरदा

हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत घायल का एक्सीडेंट हो गया। उनकी फोर्च्यूनर गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई।

Share

देर रात हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे हरदा का एक्सीडेंट हो गया। Harish Rawat Car Accident हरीश रावत की फोर्च्यूनर गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रावत को गुम चोट लगी है। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है। हादसा देर रात सवा बारह बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। जिसके बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर वाहन से हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे थे। बाजपुर से गुजरते समय अचानक उनका वाहन सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराया। फिलहाल हरदा खतरे से बाहर है।