पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलास से धारचूला लौट रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर करीब एक किमी गहरी खाई में गिर गई। Accident on Dharchula-Gunji motor road जीप में स्थानीय चालक व ग्रामीण के अलावा बेंगलुरू निवासी चार आदि कैलास यात्री सवार थे। जहां पर हादसा हुआ वह जगह खतरनाक चट्टानी बताई जा रही है। ऐसे में यात्रियों की बचने की कम उम्मीद जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। अब बुधवार सुबह से रेस्क्यू अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जीप में बैंगलुरू निवासी आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे जबकि जीप में सवार हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार स्थानीय हैं। दुर्घटनाग्रस्त जीप का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन चट्टानों वाली खाई से होते हुए काली नदी किनारे तक पहुंच गया। इस स्थान पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलते। ऐसे में दूसरे जीप चालक ने नेटवर्क वाली लोकेशन पर पहुंचकर पांगला थाना और धारचूला कोतवाली को सूचना दी। धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर पिछले 20 दिन के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है। आठ अक्तूबर को थकती झरने के बाद पूरी पहाड़ी जीप पर गिर गई थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।