CM के पूर्व सचिव सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी के पूर्व सचिव पूर्व निजी Case filed against former secretary of CM Dhami सचिव सहित चार के खिलाफ आनलाइन टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है, जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दीपमणि स्वर्णकार निवासी जयपुर राजस्थान ने देहरादून शहर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा कि अंकित मिश्रा निवासी जिला इटावा यूपी, सौरभ शर्मा निवासी देहरादून, प्रकाश चंद उपाध्याय और संजीव कुमार उर्फ देव निवासी पटियाला पंजाब ने दीपमणि को उत्तराखंड में सरकारी टेंडर दिलवाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों पर दीपमणि से करीब 55 लाख रुपए लिए।

शिकायतकर्ता ने बताया 55 रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे कोई टेंडर नहीं दिलवाया और न ही उसके रुपए वापस किए। आखिर में जब दीपमणि ने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने के मना कर दिया। इस मामले में दीपमणि ने मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में भी गुरुनानक नगर पटियाला निवासी रजत पराशर ने भी मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। रजत पराशर ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा था कि आरोपियों ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उससे और उसके सहयोगियों फर्मों से करीब करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन न तो आरोपियों ने उन्हें टेंडर दिलाए और न ही उसके रुपए वापस किए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पीसी उपाध्याय, सौरभ वत्स, अंकित मिश्रा और एसके देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।