Dehradun: देश के हर राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लाखों में है। युवा कोचिंग सेंटर्स में हजार रुपये देकर सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। हालांकि, जिन युवाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, वे ही कोचिंग सेंटर्स की ओर रुख कर पाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई सारे युवा हैं, जो खुद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। मगर उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है। उनके आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी भी नहीं है कि वे कोचिंग सेंटर्स में दाखिला ले पाएं। इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड के छात्रों को UPSC Exam समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब फ्री में करवाई जाएगी। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग फ्री में दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि राज्य के हर जिले में लाइब्रेरी भी बनेगी। ये लाइब्रेरी उन युवाओं के लिए काफी मददगार साबित होंगे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि राज्य में ‘मुख्यमंत्री उत्थान योजना’ की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी। राज्य सरकार योग्य छात्रों के लिए स्टडी मटैरियल और क्लास भी आयोजित करेगी।