उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को मिलने जा रही राहत, एक दो विषय में फेल हुए तो मिलेगी बैक पेपर देने की सुविधा

Share

Uttarakhand Board Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों और इंटर में एक विषय में कम अंक आने से अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। बैक पेपर केवल दो विषयों में दिए जा सकते हैं, इसका प्रस्ताव बनाकर बोर्ड ने शासन को भेज दिया है। बोर्ड के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी शेष है। कैबिनेट से मंजूरी होने पर इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की जनवरी के अंतिम सप्ताह में परिषदीय बैठक में तय हुआ कि हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थियों को बैक पेपर देने की सुविधा दी जाएगी ताकि एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों का साल बच सके।

आमतौर पर बोर्ड परीक्षा अप्रैल में समाप्त हो जाती है और मई में परीक्षाफल घोषित होता है। परीक्षाफल घोषित के बाद जून में बैक पेपर के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे और बोर्ड की ओर से अगस्त माह में बैक पेपर कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश करने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। अंक सुधार परीक्षा का सर्वाधिक लाभ हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को मिलेगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वालों की औसत संख्या 25 से 26 हजार के बीच रहती है। वहीं इंटर की परीक्षा में लगभग 14 से 15 हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सकेंगे। बोर्ड ने प्रस्ताव को शासन में भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने सहमति जता दी है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस सुविधा को लागू किया जाएगा।