उत्तराखण्ड: तांत्रिक से मिलाने के बहाने हरिद्वार लाए दोस्त, पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से की हत्या

Share

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस और सीआईयू की टीम ने खुलासा कर दिया है। Haridwar Crime News दोस्तों ने दिल्ली से हरिद्वार में तांत्रिक से मिलने और घूमने के बहाने लाकर अभय शर्मा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पत्थरों से चेहरे को कुचल दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस ने लगभग एक हजार मजदूरों और ठेकेदारों का सत्यापन किया। जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित रवासन के कांटे के एक कैमरे के फोकस का छोटा सा एंगल मुख्य हाइवे को कवर करता मिला। देर रात पेड़ों पर पड़ती मद्धिम रोशनी की किरणों के आवाजाही का मैप तैयार कर टीम द्वारा संभावित गाड़ियों का चंडी चौक तक लगभग 20 किमी तक पीछा किया गया। इस दौरान शहर के लगभग 500 से भी ज्यादा कैमरों जांच की गई।

तब संभावित संदिग्ध मोटर साइकिलों की गतिविधियों को देख मुखबिर तंत्र तथा टेक्निकल मदद से दोनों को कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एक होटल तक जाते हुए चिन्हित किया गया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर उसकी जानकारी जुटा तो पता चला कि वह गलत आदतों में लिप्त था और अपने परिवार से अलग रहता था। हाल ही में उसने अपना 30 लाख रुपए में फ्लैट बचा था। पुलिस ने मशक्कत के बाद अभय के दोस्त नीरज शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दूसरे आरोपी नागेंद्र पुत्र सिंहराज निवासी भुवापुर थाना तिगांव जिला फरीदाबाद के रूप में सामने आया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी नीरज और नागेंद्र दोनों ही ड्राइवर हैं। उन्होंने सट्टे का नंबर दिलाने के लिए अभय को तांत्रिक से मिलवाने के बहाने हरिद्वार लाकर हत्या की थी। फरार नागेंद्र की तलाश की जा रही है।