उत्तराखण्ड: टेस्ट ड्राइव के बहाने थार गाड़ी लेकर रफू चक्कर हुआ ठग, पुलिस कर रही तलाश

हरिद्वार जिले में खरीददार बनकर पहुंचा एक ठग टेस्ट ड्राइव के बहाने कार उड़ा ले गया। ठगी के शिकार हुए शख्स का कहना है कि पहले आरोपी ने कार को लेकर डील तय की फिर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

Share

हरिद्वार जिले के रुड़की में एक कार बाजार के मालिक को धोखा देकर युवक थार कार लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई है। Thar Theft Incident In Roorkee पुलिस अब गाड़ी लेकर फरार हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, जावेद सत्ती मोहल्ला का रहने वाला है। वह पुरानी कारों का कारोबार करता है। बीते दिन एक युवक जिसने अपना नाम सुमित बताया, उसकी दुकान पर पुरानी गाड़ी खरीदने के इरादे से आया। वहीं उक्त युवक ने दुकान के बाहर खड़ी थार गाड़ी की कीमत पूछी तो दुकानदार ने थार की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए बताई।

थार की कीमत पूछने के बाद युवक ने थार की टेस्ट ड्राइव की बात कही, जिसके बाद दुकानदार ने थार में बैटरी लगवाई और पांच सौ रुपए का तेल डलवाते हुए उसे टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी दे दी, इसके बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया। लगभग आधा घंटा बाद दुकानदार ने युवक और कार की तलाश शुरू की, मगर कुछ पता नहीं चला। जब तक वह माजरा समझ पाता, तब तक युवक के साथी भी अपनी कार लेकर जा चुके थे। दुकानदार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया, जिसके बाद दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस से युवक की तलाश के लिए गुहार लगाई। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।