उत्तराखंड वासियों के लिए एक काम की खबर है। (Uttarakhand Driving License rate will increase) उत्तराखंड में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वाहन रजिस्ट्रेशन करवाना, वाहन की परमिट बनवाना या फिर वाहन की फिटनेस से जुड़े सभी काम महंगे होने वाले हैं। कुल मिलाकर दीवाली पर आम लोगों के लिए ये खबर झटके से कम नहीं है। आपको याद होगा कि 12 अक्टूबर को धामी कैबिनेट की मीटिंग हुई। कैबिनेट मीटिंग में इन सेवाओं पर लगने वाले यूजर चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है। यानी प्रत्यक्ष तौर पर आपकी जेब ढीली होने जा रही है।
यूजर चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये तक हो जाएगा। इसके अलावा ये धनराशि कंप्यूटरीकरण तथा इलेक्ट्रॉनिक टोकन मशीनों में सुधार और रखरखाव पर खर्च की जाएगी। दरअसल परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं ऑनलाइन है। जिसमें अब तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन और लाइसेंस में नाम पता या मोबाइल नंबर बदलना तथा वाहन रजिस्ट्रेशन करवाने और फिटनेस सहित परमिट को लेकर फीस जमा करने के लिए 20 रुपये यूजर चार्ज देना पड़ता था, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।