उत्तराखंड में UP पुलिस ही बनी बंधक, लगा मर्डर का चार्ज..पढ़िए काशीपुर में बीती रात की पूरी कहानी

Share

मुरादाबाद के खनन माफिया को पकड़ने आई उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दरअसल खनन माफिया को पकड़ने निकली यूपी पुलिस उत्तराखंड में दाखिल हो गई थी। इस दौरान यूपी पुलिस की स्थानीय ग्रामीणों के साथ भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा की फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। जानकारी के मुताबिक यूपी के ठाकुरद्वारा क्षेत्र की पुलिस और एसओजी टीम पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया जफर की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। 

महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 पुलिस वालों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे। साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स भी मौके पर बुलाई गई। इस घटना के बाद जसपुर में आक्रोश का माहौल है। परस्पर फायरिंग में जिस महिला की मौत हुई वो जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर थीं। फायरिंग में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। गुरताज सिंह भुल्लर की शिकायत पर यूपी पुलिस के 10-12 जवानों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ऊधमसिंहनगर पुलिस को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। पहले गोली किसने चलाई, यह भी जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।