गाजियाबाद के महंत को हेट स्पीच देना पड़ा भारी, देहरादून में मुकदमा दर्ज; जानिए क्या है मामला

गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share

गाजियाबाद में शिव शक्ति धाम डासना के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि के खिलाफ देहरादून में FIR हुई है। उन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेट स्पीच देने का आरोप है। Hate speech case against Mahant Yati Ramswaroopanand Giri पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वह भाषण महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि ने देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दिया था। जानकारी के अनुसार नफरती भाषण देने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और जांच कराई। जांच में पाया गया कि यह वीडियो शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि का है। वो पिछले दिनों देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे थे। महंत ने समुदाय विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। इस मामले में उपनिरीक्षक देवेंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि आम जनता से अपील है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी किसी भी पोस्ट जो कि धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर समाज में नफरत फैलाने का काम करती है, वायरल ना करें। पुलिस लगातार ऐसी पोस्ट की निगरानी कर रही है। ऐसे में इस तरह की पोस्ट को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि उत्तराखंड में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा था कि प्रेस वार्ता करने का मेरा उद्देश्य आज यही है कि उत्तराखंड देवभूमि है, चारधाम है, तो यहां की बहन-बेटियों की बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं होने देनी है। उन्होंने अन्य कई बातें भी कही थीं जिनको लेकर उनके खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया गया है।