Rain Alert: उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी अगले 24 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 12 और 13 सितंबर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। पढ़े पूरी खबर...

Share

उत्तराखंड में मानसून अपने आखिरी चरण में है। लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। Heavy Rain Alert In Uttarakhand अगले 24 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 12 और 13 सितंबर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 24 घंटे में गढ़वाल और कुमाऊं के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वही गढ़वाल रीजन के पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि मानसून के आखिरी फेज में मौसम ने अपना कहर बरपाया है और नुकसान भी हुआ है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने और विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।