उत्तराखंड: युवती ने ठुकराया लव प्रपोजल, भड़के युवक ने दोस्‍त संग डबल मर्डर को दिया अंजाम

नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी।

Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। A girl and her friend were murdered मिली जानकारी के अनुसार ढकारी गांव पालिका की वार्ड नंबर 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का के साथ वार्ड नंबर 3 निवासी दीपेश और राजेश बूढ़ा के साथ कई माहों से मोबाइल फोन से सम्पर्क था। सरस्वती और इशरा दोनों बकरियां चराने जंगल में गई थी तो दीपेश और राजेश ने उनसे फोन पर सम्पर्क किया और दोनों से पहली बार मिलने जंगल में गए। जहां पर दोनों ने युवतियों से प्रेम का प्रस्ताव रखा।

राजेश बूढ़ा के प्रेम प्रस्ताव को इशरा ने स्वीकार कर लिया परंतु दीपेश के प्रस्ताव को सरस्वती ने अस्वीकार कर दिया। प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर दीपेश भड़क गया और दरिंदा बन गया। उसने मौके पर ही सरस्वती पर बड़े -बड़े पत्थर मार कर हत्या कर दी। अपनी सहेली की आंखों के सामने हत्या होते देख इशरा ने इस बात को गांव में बताने की धमकी दी। इशरा की धमकी पर दीपेश ने इशरा पर भी पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। स्वजनों ने इसकी सूचना नेपाल प्रहरी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई। घटना को अंजाम देने के बाद दीपेश और राजेश फरार हो गए थे। अछाम के जिला प्रहरी प्रवक्ता ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपित पकड़ में आए और दोनों को गिरफृतार कर जेल भेज दिया है।