उत्तराखंड: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से हत्या का आरोपी घायल, हत्या-लूट जैसे 28 अपराधों में था वांछित

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय गुसाई बताया, जो कोतवाली ऋषिकेश में हत्या के आरोप में वांछित था। 22 दिसंबर 2024 को एक महिला की हत्या में वह शामिल था।

Share

ऋषिकेश पुलिस और एसओजी टीम ने लेबर कॉलोनी के जंगल के पास अर्धनग्न मिले आशा देवी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। Asha Devi Murder Case Revealed आशा देवी के सिर पर पत्थर से वारकर और गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। ऋषिकेश पुलिस और एसओजी टीम ने पहचान कर हत्यारे को देहरादून रोड स्थित सात मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा रात को वाहनों की चेकिंग के दौरान इस अपराधी को देखा गया। पुलिस को चेकिंग देख वह घबरा कर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, और आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

एसपी देहात ने बताया कि, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश की कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान संजय गुसाईं के रूप में की गई। आरोपी संजय पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा था। वहीं देर शाम देहरादून एसओजी टीम और ऋषिकेश पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जहां सात मोड़ के पास पुलिस टीम और आरोपी संजय के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में संजय ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया। जबकि पुलिस ने दो राउंड फायर कर पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ 28 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।