उत्तरकाशी जिले के 14 सौ फतेह पर्वत के आराध्य देव चार महासू के बजीर श्री खण्डासूरी शेड़कुड़िया महासू महाराज के थान ग्राम दोणी, मोरी में लगभग 250 वर्ष अधिक से पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण होने पर श्री पबासी महासू महाराज की पालकी एवं बोठा महासू , बाशिक महासू , चालदा महासू के डोरिया एवं अन्य देवी देवताओं की उपस्थिति में मंदिर की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का किया गया आयोजन। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, बंगाण, जौनसार बावर, रंवाई क्षेत्र से हजारों की संख्या में महासू महाराज के भक्त एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। यह उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा समागम है