वीडियो: भक्तों के लिए अच्छी खबर! श्री हेमकुण्ड साहिब में तीसरी बार बर्फ गिरी

Spread the love

उत्तराखंड में आज सुबह बाद मौसम ने करवट बदली। हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। हेमकुंड के साथ ही नंदा घुंघटी और नीती व माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। Snowfall In Hemkund Sahib इससे इन स्थानों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। बर्फबारी से निचले इलाकों में भी तापमान गिर गया है। कपाट खुलने से लेकर अब तक 17478 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इसमें 12 हजार 480 पुरुष श्रद्धालु, 3 हजार 801 महिला श्रद्धालु सहित 11 सौ 97 बच्चे शामिल हैं।