वीडियो: पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम का मिजाज Kedarnath Dham में हुई बर्फबारी

Share

उत्तराखंड में मौसम बदला हुआ है। बीते कई दिनों से सभी जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। Kedarnath Snowfall Video मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यह चेतावनी जारी कि है जिनमें उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों शामिल है जहां बारिश हो सकती है। वही केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फ की सफेद चादर से ढंके मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियों के अद्भुत दृश्य श्रद्धालु झूम उठे। बर्फबारी होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को सुबह से ही जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम बदला हुआ था। दोपहर बाद मुख्यालय समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि केदारनाथ में सुबह करीब 11 बजे बर्फबारी शुरू हुई जो साढ़े 12 बजे तक चली। एक घंटे की इस हल्की बर्फबारी में बर्फ गिरते ही पिघल गई, जिससे चारों ओर सफेदी का नज़ारा ज्यादा देर टिक नहीं पाया।