केदार बाबा के दर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की।

Share

Chardham Yatra 2023: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह गुरुवार को केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। Governor Gurmit Singh visits Kedarnath जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार (District Magistrate Dr Saurabh Gaharwar) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा (Superintendent of Police Dr Vishakha) ने वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहितों से मिले। पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल ने मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन कर बाबा केदार के जयकारे भी लगवाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए कहा कि शिवभक्त से बड़ा इस दुनिया में कोई भी नहीं है। राज्यपाल ने बाबा के दर्शनों के बाद Kedarnath Dham में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने Kedarnath dham की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों को शाबाशी दी।