बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक सलाखों के पीछे है। Haldwani Banbhulpura Violence पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम ने 14 फरवरी को आरोपी अब्दुल मलिक से नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद मलिक ने तहसीलदार की कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया। न ही कोई उसका प्रतिनिधि सोमवार को कोर्ट पहुंचा। ऐसे में हल्द्वानी तहसील प्रशासन जल्द मलिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है। नगर निगम ने 14 फरवरी को अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ अधिक की वसूली का नोटिस भेजा था।
राशि जमा न होने पर नगर निगम ने आरसी जारी कर डीएम को रिपोर्ट भेजी। डीएम ने तहसीलदार को आरसी भेजकर वसूली के निर्देश दिए थे। तहसीलदार सचिन कुमार ने 2.68 करोड़ का वसूली पत्र अब्दुल मलिक के घर चस्पा कराया था। साथ ही नैनीताल जेल में बंद अब्दुल मलिक को यह पत्र तामिल कराया था। 11 मार्च तक इसका जवाब देना था। मलिक की ओर से कोई जवाब नहीं आया। साथ ही कोई प्रतिनिधि भी तहसीलदार की कोर्ट में नहीं पहुंचा। लेकिन समय अवधि पर पैसा जमा नहीं कराया गया। ऐसे में अब तहसील प्रशासन अब्दुल मलिक की संपत्ति को खोजबीन कर रहा है। नियमानुसार संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके बाद संपत्ति की नीलामी कराकर 2.68 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी।