पहाड़ों पर जीवन कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा हुआ है। इन्हीं चुनौतियों के बीच उत्तराखंड के लोग जीवन जीते हैं। मगर दुर्भाग्य से कभी-कभी यह चुनौतियां जानलेवा साबित होती हैं। Woman dies after falling into ditch हल्द्वानी से भी एक ऐसी ही बुरी खबर सामने आ रही है। घास काटकर घर लौट रही महिला का पैर फिसला और वह खाई में गिर गई। परिजन उसे एसटीएच लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खनस्यूं थाना क्षेत्र के लूगड़ा पटरानी निवासी ललिता (23) पत्नी तारा सिंह सोमवार शाम घास काटकर लौट रही थी। इस बीच पैर फिसलने पर वह खाई में, गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन व भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विधायक की सूचना पर नायब तहसीलदार युगल पांडे और मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीन तेवतिया मौके पर पहुंचे। देर शाम पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।