उत्तराखंड में खुशियां बदली मातम में, बरातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिरी..दो की मौत

Spread the love

उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है। Champawat Road Accident चंपावत जिले के टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव जा रही बारात का मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बरातियों को लेकर जा रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खालगढा-पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

वाहन गिरने ही चीख-पुकार मच गई। यह सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना में बुरी तरह घायल मोहित महर उर्फ बिट्टू (22) पुत्र तान सिंह महर तथा आकाश सिंह महर (22 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22 वर्ष) पुत्र टेहर सिंह सभी निवासी उचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत (33 वर्ष) पुत्र केशव रावत, निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।