नर्सिंग एकता मंच की ओर से वरिष्ठता के आधार पर नर्सिंग की भर्ती करने एवं राज्य में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्ष वार करने की मांग व अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग अभ्यर्थियों ने परेड ग्राउंड के बाहर धरना प्रदर्शन किया। Nursing Unity Forum वही प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर उन्हें वहां से उठा दिया गया। प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह रावत ने नर्सिंग अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज उठाई उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बार-बार नियम बदलना नर्सिंग अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है उन्होंने नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार को इसे गंभीरता से लेने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है।