मॉर्निंग वॉक पर निकला हाथी…सड़कों से भागने लगे लोग !
आबादी में घुसे हाथी ने की सैर…इतने बड़े जानवर से कौन ले बैर ?
हाथी के आतंक की खौफनाक कहानी…सड़क पर हैं तो जरा बचके चले भाई !
अगर आप हरिद्वार में रहते हैं…और सुबह टहलने की आदत डाल रखे हैं..तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी है…क्योंकि पहाड़ों पर जिंदगी मुश्किल थी ही..अब मैदानी इलाकों में भी खतरा डबल होता जा रहाहै…सुबह सुबह घर से ताजी हवा खाने के लिए निकलने लोगों के सामने हाथी आ जाए तो जान जैसे फंस जाती है…कुछ ऐसा ही हो रहा है धर्मनगरी के लोगो के साथ आज कल…ऐसा कम ही दिन देखने को मिलता है जब उनका सामने जंगली जानवरों से नहीं होता हो…कभी गुलदार आ जाता है तो कभी बाघ आ जाता है…हाथियों ने पूरी तरह से आतंक मचा रखा है…अब जरा इस तस्वीर को ही देख लिजिए…सुबह की रोशनी भी अभी जमीन पर नहीं प़ड़ी थी…कि हाथी निकल पड़ा सड़कों पर …अचानक हाथी को लोगों ने देखा तो हैरत में पड़ गए…किसी को समझ नहीं आ रहा था कि..ये चल क्या रहा है…हाथी इस सड़क पर क्या कर रहा है…लेकिन जैसे जैसे लोग चल रहे थे..हाथी भी चलने लगा….सड़कों पर घूमते गजराज की तस्वीरें बता रही हैं कि..वो भटका भटका नजर आ रहा है…अगर इस बीच कोई छेड़ दिया तो मुसीबत और डबल हो जाएगी…अब हाथी को रोकने के लिए एक ही फॉर्मूला काम आने वाला था कि…इसकी सूचना वन विभाग को दी जाए…जो सुबह की नींद बड़े चैन से सो रहे होंगे…लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी..कि सड़कों पर गजराज घूम रहा है…और लोग कर भी क्या सकते थे…ये हाथी रास्ता भटक गया था…जिसे अपने घर लौटना था…लेकिन इन तस्वीरों से कुछ साफ हो या ना हो..एक बात तो क्लीयर हो गया है…
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है…फिर एक बार से ज्वालापुर इलाके में गजराज टहलते हुए नजर आए हैं….कहा जा रहा है कि…एक हाथी रास्ता भटक गया और ज्वालापुर क्षेत्र में कोतवाली रोड से होते हुए आर्य नगर चौक वाले रोड की तरफ निकल पड़ा…हाथी को देखकर आस पास अफरा तफरी मच गई…क्योंकि रास्ता भटका हाथी बार बार इधर उधर घूम रहा था…जटवाड़ा पुल की तरफ से होते हुए निकले टस्कर हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे…..इलाके में मॉर्निंग वॉक करता देख लोगों की सांसें अटक गई….उन्होंने तत्काल वन विभाग की टीम को फोन किया….हाथी आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक रोककर हाथी को जंगल की तरफ भेजा…हरिद्वार के वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि….सुबह 6 बजे के करीब हाथी के ज्वालापुर में सड़क पर आ जाने की खबर मिली थी…जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को करीब एक घंटे के बाद जंगल की ओर भेज दिया गया….उन्होंने बताया कि हाथी राजाजी पार्क के जंगलों से होकर ज्वालापुर की साइड आ गया था…जिसके बाद गुरुकुल की ओर श्यामपुर के जंगलों में हाथी को भेज दिया गया है…. स्थानीय लोग यहां अक्सर हाथियों के आतंक से परेशान रहते हैं…. उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है….हरिद्वार में हाथियों के आतंक के पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं….अक्सर सुबह और रात को ही हाथियों के झुंड को देखा गया है.,,,कभी एक हाथी तो कई झुंड में हाथियों का काफिला आबादी में घुस जाता है…और ये सिलसिला ऐसा है कि..अभी कर रुक नहीं सका है..जबकि ऐसी खबरों के कई वीडियोज भी सामने आ चुके हैं..लेकिन हालात अभी भी जस के तस हैं…