हरिद्वार में भीड़ गए अफसर, एआरटीओ ने एसआई के साथ की मारपीट..जमकर हुआ हंगामा

Share

हरिद्वार जिले के एक अधिकारी के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एआरटीओ एक एसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में एआरटीओ रत्नाकर सिंह (ARTO Ratnakar Singh), एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा (SI Enforcement Mukesh Verma) के साथ हाथपाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल भी एआरटीओ कार्यालय परिसर का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में एआरटीओ रत्नाकर सिंह जहां मार पिटाई और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कई अन्य पुलिसकर्मी भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

एआरटीओ रत्नाकर सिंह और एसआई मुकेश वर्मा के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ और हालात मारपीट तक क्यों पहुंचे, यह अभी पता नहीं चला पाया है। मगर ऐसे क्या हालात हुए कि एक अधिकारी ने सारी मर्यादा को तार तार करते हुए अपने ही मातहत अधिकारी के साथ इस तरह से हाथापाई की और अब इस हाथापायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं जब इस विषय पर हरिद्वार के जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो की पड़ताल की जा रही है। आखिर क्यों इस तरह की स्थिति एआरटीओ परिसर में बनी और यह कब का वीडियो है। इन सब पहलुओं की जांच हो रही है।