हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह इन दिनों लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इसी बीच आज वो मंगलौर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचे और वार्डों का निरीक्षण किया। Haridwar Dm Karmendra Singh जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के अचानक अस्पताल पहुँचने पर हड़कंप मच गया। डीएम ने अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर,कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ सफाई की व्यवस्था का निरिक्षण किया। अस्पताल में साफ सफाई ठीक मिलने पर अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वही कुत्ते काटने के इंजेक्शन संख्या से कम मिलने पर जिलाधिकारी ने जल्द इंजेक्शन मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए साथ ही सांप काटने के इंजेक्शन भी मौके पर एक्सपायर पाए गए जिससे डीएम ने नाराजगी जताते हुए जाँच किये जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने आज जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई में कई कमियां मिलीं, जिसे सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।