एक्शन में हरिद्वार DM: सरकारी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले कई कर्मचारी-अधिकारी

Spread the love

हरिद्वार के नए DM कर्मेंद्र सिंह एक्शन मोड में है। कुर्सी संभालने के बाद लगातार दफ्तरों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं। Haridwar DM Karmendra Singh जिलाधिकारी ने 10ः28 बजे सबसे पहले सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्रम आयुक्त कार्यालय में सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रीना नेगी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीना भट्ट अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी अनुपस्थित कर्मचारियों तथा अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। कार्यालय उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका अपने अधीन अलमारी में रखी है, जो कि अभी ऑफिस नहीं पहुंची हैं। इस पर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय सहित सभी सरकारी विभागीय कार्यालयों के लिए आदेश दिए कि उपस्थिति पंजिकाएं बाहर सुरक्षित रखी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय प्रवर्तन व प्रशासन 10:14 बजे से 10:24 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। कार्मिकों ने बताया गया कि न्यायिक कार्य से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में देहरादून गए हैं, जबकि 32 स्थायी कर्मियों में से 16 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 4 पीआरडी में से 1 पीआरडी अनुपस्थित पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी कि समय से कार्यालय पहुंचे और कार्यों को समयबद्धता व पारदर्शिता से निपटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा की शासकीय कार्यों योजनाओं में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।