उत्तराखंड की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी आखिरी पारी खेलने की इच्छा रखते हैं। हरदा सक्रिय राजनीति की अपनी आखिरी पारी हरिद्वार से खेलना चाहते हैं। हरीश रावत अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान सजाने लगे हैं। हरिद्वार पंचायत चुनाव नतीजों के बाद हरीश रावत ने फिर नेतृत्व क्षमता दिखाई और हार से हताश कांग्रेसियों में फिर विश्वास बढ़ाया है। 74 साल के हरीश रावत पांच बार सांसद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके बारे में कुछ और भी खास बातें हैं
आपको बता दें कि हरीश रावत मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत का अपना वजूद है। कांग्रेस ही नहीं भाजपा और दूसरे दलों के शीर्ष नेता भी हरीश रावत जैसे खांटी नेता को नजरअंदाज नहीं कर पाते हैं। राजनीति के मंच की भीड़ से लेकर गांव-देहात की गलियों में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना हरीश रावत बखूबी जानते हैं। इन सबके बावजूद हरीश रावत चुनाव मैदान में मात खा आए हैं। ऐसे में अब हरदा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने अभी से ही फील्डिंग बिठाना शुरू कर दिया है।