हरीश रावत की मोदी सरकार को नसीहत, अभी कमजोर है पाकिस्तान..हमें PoK वापस लेना चाहिए

Share

देहरादून: कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर के बयान पर रविवार को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को छुड़ाना हमारा दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। रावत ने कहा कि पीओके, जिसपर अवैध पाकिस्तान का कब्ज़ा है, उसको छुड़ाना, हमारा दायित्व है। कांग्रेस की सरकार के दौरान संसद में प्रस्ताव पास किया गया है।

हम समझते हैं कि मोदी जी की सरकार के एजेंडे में भी यह काम होना चाहिए। यह केवल बातों से नहीं होना चाहिए। इस समय पाकिस्तान कमजोर हालत में है, यह समय है, जब पाकिस्तान से हम पीओके ले सकते हैं। हरीश रावत का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए भी सेना बिल्कुल तैयार है। उन्होंने कहा था कि पीओके वापस लेने के लिए सेना तैयार है। बस सरकार के आदेश का इंतजार है।