हरिद्वार पहुंचीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के शिव घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान सपना चौधरी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं।

Share

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी गुरुवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पहुंचीं। जहां सपना चौधरी ने अपने करीबियों के साथ हरकी पैड़ी के पास शिव घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। Sapna Choudhary Haridwar Ganga Snan हालांकि कुछ मीडियाकर्मी उनकी फोटो लेने पहुंचे, जिन्हें उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। घाट पर कुछ देर स्नान करने के बाद उन्होंने समय व्यतीत किया, लेकिन इस बीच कुछ युवक वहां जमा होने लग गए। इसे देखकर पहले तो उन्होंने नाराजगी जताई और सभी को फोटो लेने से मना किया। बिना किसी से कोई बात किए सपना अपनी टीम के साथ सीधा अपने ठहरने वाले स्थान पर चली गईं। हफ्ते भर पहले सपना प्रयागराज महाकुंभ भी गईं थी। जहां उन्होंने संगम पर गंगा स्नान किया था। अब सपना अपने करीबियों के साथ हरिद्वार पहुंचीं। जहां वो मां गंगा की भक्ति में लीन नजर आईं। बता दें कि सपना चौधरी खास मौकों पर गंगा स्नान करने हरिद्वार जरूर आती हैं। कई मर्तबा सपना हरकी पैड़ी में गंगा में डुबकी लगा चुकी हैं। इससे पहले भी सपना चौधरी देर रात हरकी पैड़ी आई थी। जिसकी भनक किसी को नहीं लगी।