उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक निजी अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिडकुल क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल के टॉयलेट में नर्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया। Nurse Died In Haridwar मृतका उसी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में जमालपुर निवासी पूरण की बेटी सलोनी बतौर नर्स काम करती थी। गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में सलोनी की ड्यूटी थी।
शाम करीब पांच बजे सलोनी गायब हो गई। स्टाफ ने पांच मंजिला अस्पताल में हर जगह सलोनी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया तो अंदर सलोनी का शव पड़ा मिला। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि जब वो पहुंचे तो उनकी बेटी आईसीयू में थी। मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नर्स की पहचान ज्वालापुर हाल निवासी जमालपुर के तौर पर हुई है। युवती की उम्र 23 साल थी और वो निजी अस्पताल में बतौर नर्स के तौर पर काम कर रही थी। परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।