उत्तराखंड में हो गई मॉनसून की एंट्री? इन जिलों में आज आंधी तूफान के साथ भयंकर बारिश

Share

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती नजर आ रही है। कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली और नदी-नाले उफान पर बहते दिखाई दिए। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के पहाड़ी जिलों के अधिकांश हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने के लिए मिल सकती है। डॉ सिंह ने आगे बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों और चमोली, रुद्रप्रयाग जनपदों के अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश देखने के लिए मिल सकती है जबकि आज राज्य के शेष जनपदों के अनेक स्थानों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।