इन्हें मिली प्रभारी हॉफ की जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे वन विभाग के मुखिया की कमान

Share

उत्तराखंड वन विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर देहरादून 1986 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक अब उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया होंगे। आज ही हॉफ पद के लिए डीपीसी की गई थी, लेकिन डीपीसी पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगने तक अनूप मलिक को प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दे दी गई है। राज्य में वन विभाग के नए मुखिया अब अनूप मलिक होंगे, फिलहाल शासन ने अनूप मलिक को प्रभारी हॉफ के तौर पर जिम्मेदारी दे दी है। बता दें अनूप मलिक 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल महकमे में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब अनूप मलिक को उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रभारी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले विनोद कुमार सिंघल इस पद से रिटायर हो चुके हैं।

शासन में आज ही हॉफ पद के लिए डीपीसी भी की गई थी। शासन में डीपीसी होने के बाद अब इसके अंतिम अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। जिसके बाद प्रदेश में वन विभाग के मुखिया की स्थाई नियुक्ति हो सकेगी। राज्य में इस प्रक्रिया के पूरा होने तक प्रभारी के तौर पर अनूप मलिक काम करेंगे। आपको बता दें इससे पहले राजीव भरतरी और विनोद कुमार सिंघल हॉफ पद की इसी कुर्सी को लेकर आपस में दो-दो हाथ करते हुए नजर आए थे। मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा। अब यह दोनों ही अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। नए हॉफ को लेकर शासन और सरकार किसी भी तरह का वरिष्ठता को लेकर विवाद नहीं चाहती। लिहाजा, अनूप मलिक को लेकर पहले से ही अंतिम मुहर लगाए जाने की उम्मीद थी।